मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अपराध पर अंकुश पहली प्राथमिकता – एस ओ
अयोध्या – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के थानों में भी महिला एसओ/एसएचओ की तैनाती को निर्देश दिये गये थे।मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में एसएसपी राज करन नैय्यर ने शनिवार एक निरीक्षक व 5 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते उपनिरीक्षक आशा शुक्ला को मवई थाने की कमान सौंपी है।पुलिस मुख्यालय से गश्ती जारी होते ही उपनिरीक्षक आशा तत्काल मवई थाने पहुंच अपना कार्यभार ग्रहण किया।
बताते चले कि जिले में महिला थाने को छोड़ दें तो किसी अन्य थाने में महिला एसएचओ की तैनाती नहीं थी।लेकिन मवई थाने में की गई तैनाती के बाद लोग इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एसएसपी द्वारा किया जा रहा अहम प्रयास माना जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक आशा शुक्ला मूलतः हरदोई जनपद की रहने वाली है।इंटर की शिक्षा अपने गृह जनपद में ग्रहण करने के बाद वर्ष 1997 में पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुई।कांस्टेबल पद पर रहते हुए इन्होंने अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण कर 2015 -16 में उपनिरीक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण की।वर्ष 2018 में इन्हें बाराबंकी जिले में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया।यहां एक वर्ष रहने के बाद करीब डेढ़ वर्ष तक महिला थाने की कमान सौंपी गई।9 जुलाई 2023 में इनका स्थानांतरण अयोध्या पुलिस में हुआ।जहां से एसएसपी ने इन्हें मवई थाने की कमान सौंपी है।शनिवार को मवई थाने का चार्ज लेने के बाद प्रभारी निरीक्षक आशा शुक्ला ने मीडिया से मुखतिब होते हुए कहा कि पीड़ित की समस्या का समाधान अपराध पर अंकुश मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बच्चियों को जागरूक कर उनकी समस्याओं को निस्तारित करना है।