Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मोतीपुर बहराइच: नवरात्रि पूजन का सामान लेने जा रहे पत्रकार को दबंगो ने पीटा, जान से मारने की दी धमकी

बहराइच थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत भज्जापुरवा निवासी माता प्रसाद जायसवाल को नयापुरवा गायघाट निवासी चार दबंग युवकों ने लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा ,स्थानीय दुकानदारों के पहुंचने पर दबंग जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए ,इस संबंध में पीड़ित माता प्रसाद ने थाना मोतीपुर और गायघाट चौकी पर तहरीर दी है, पुलिस तहरीर लेकर तफ्तीश करने के लिए तत्काल अशफाक के घर पहुंची लेकिन अशफाक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया,

थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी माता प्रसाद जायसवाल पुत्र श्री रेवती रमण जायसवाल उम्र 21वर्ष,एक समाचार पत्र में ब्लॉक रिपोर्टर है, माता प्रसाद 29 सितंबर रविवार को शाम 5:00 बजे घर के लिए नवरात्रि ब्रत का सामान लेने के लिए मोटरसाइकिल से गायघाट बाजार जा रहे थे, जैसे ही मटिहा मोड़ पहुंचे तभी नयापुरवा गायघाट निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने माता प्रसाद की मोटसाईकिल में टक्कर मार दी ,माता प्रसाद ने कहा कि देखकर नहीं गाडी चलाते हो, बस इतने में वो दबंग आग बबूला हो उठा, उसने तुरंत हाथापाई शुरू कर दी और फोन करके अपने घर से अशफाक पुत्र शहजाद खान सहित दो अज्ञात लोगों को बुला लिया ,चारों युवकों ने माता प्रसाद को दौड़ा दौड़ा कर मटिहा मोड़ चौराहे पर पीटा, पास पड़ोस के दुकानदार देखते रह गए,जो भी दुकानदार बोलता उसको भी दौड़ा कर भगा देते, दबंग युवकों ने लात घुसा और डंडे से खूब पिटाई की,पीड़ित ने किसी तरह एक दुकान में घुसकर जान बचाई ,जब तक लोक इकट्ठा होते तब तक दबंग जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए, पीड़ित ने तत्काल गायघाट चौकी सहित थाना मोतीपुर पहुंचकर तहरीर दी पुलिस ने तहरीर लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है ,थाना प्रभारी मोतीपुर ने पुलिस को दबंग अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

रिपोर्ट: मिथिलेश जायसवाल

About cmdnews

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply