Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा: पांच लाख अस्सी हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: पांच लाख अस्सी हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

रिपोर्ट:-लक्ष्मण कुमार गुप्ता(गोंडा)

गोण्डा, पांच लाख अस्सी हजार बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मधु गैरोला ने बताया कि इस अभियान में पांच साल तक के लगभग पांच लाख अस्सी हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है जिसके लिए एक अभियान चलाया गया है। यह अभियान पल्स पोलियो अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। रविवार को महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ.ए.पी.मिश्र ने अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर नवजात शिशुओं कोे पल्स पोलियो की दवा पिलाई। सीएमओ डा. गैरोला ने बताया कि रविवार को जिले भर में बूथ लगाकर पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गई। सोमवार से टीमों को घर घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाने का अभियान शुरू किया जाएगा।साथ ही सभी बच्चों को दवा पिलाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का अभियान चलाया जा रहा है।
पोलियो (पोलियोमाइलिटिस) के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो एक ऐसे वायरस से उत्पन्न होता है, जो गले तथा आंत में रहता है। पोलियोमाइलिटिस एक ग्रीक शब्द पोलियो से आया है जिसका अर्थ है भूरा, माइलियोस का अर्थ है मेरु रज्जु और आइटिस का अर्थ है प्रज्जवलन। यह आम तौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से फैलता है।यह नाक और मुंह के स्राव से भी फैलता है। हालाँकि,यह मुख्यतः एक से पाँच वर्ष की आयु के बच्चों को ही प्रभावित करता है, क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं हुई होती है।अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सीएमएस महिला अस्पताल डाॅ.ए.पी.मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देवराज, डीएमसी यूनीसेफ शेषनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत दिनांक -31-08-2024 …

Leave a Reply