Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अनुदेशक शिक्षक संघ बहराइच के तत्वावधान में अनुदेशकों ने कैबिनेट मंत्री को सोंपा ज्ञापन

आज दिनांक 12/9/2019 को अनुदेशक शिक्षक संघ बहराइच के तत्वावधान में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव के अगुवाई में ग्राम केशवापुर ब्लॉक बलहा में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी को अनुदेशकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक ज्ञापन माननीय मंत्री जी को सौंपा गया । जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने बताया की हम अनुदेशकों का मानदेय बेहद अल्प 7000 रु है तथा हम सभी अपने गृह ब्लॉक से लगभग 40 से 100 कि.मी.दूर अन्य ब्लॉको में कार्यरत है जबकि हमारे गृह ब्लॉको के विद्यालयों में पद की रिक्तता होने के बाद भी हमे गृह ब्लॉक से दूर अन्य ब्लॉको में इस अल्प मानदेय में नौकरी करने के लिए बाध्य है । इसलिए हम सभी का स्थानान्तरण हमारे गृह ब्लॉक में हो । प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने अंत में यह भी बताया की हम अनुदेशको ने माननीय उच्चन्यायालय लखनऊ और इलाहाबाद से मानदेय 17000 पर केश जीत चुके है लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है और बीते कुछ दिन पहले राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा अनुदेशको का मानदेय 8470 रु से घटाकर 7000 रु कर दिया है । और साथ 1470 रु रिकवरी भी कर ली है जिससे प्रदेश में कार्यरत 32000 अनुदेशक आर्थिक मानसिक समस्या से जूझ रहे है । और अनुदेशक विद्यालय समयावधि में अपना पूरा समय विद्यालय को देते है उसके बावजूद अनुदेशको अंशकालिक का दर्जा दिया गया है इसलिए अनुदेशकों को पूर्णकालिक का दर्जा देते हुए मानदेय 17000 रु प्रति माह किया जाए एवं अनुदेशकों को उनके गृह ब्लॉक में तैनाती दी जाए । जिससे अनुदेशकों का भविष्य सुरक्षित हो सके । ज्ञापन सौपने में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, कृपाण नरसिंह, अमित झा आदि अनुदेशक मौजूद रहे ।

विशाल श्रीवास्तव
प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलामहामंत्री
अनुदेशक शिक्षक संघ

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply