चंद्रभानु गुप्त की मनाई गई 121वीं जयंती
आशीष सिंह
बनीकोडर, बाराबंकी।भारत सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित चंद्र भानु गुप्त चिकित्सालय हथौंधा, कोटवा सड़क में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त की 121वीं जयंती का संस्था के कार्याधिकारी संजय कुमार ने माल्यार्पण एवं सुंदरकांड हवन पूजन आचार्य पंडित मोहित शास्त्री द्वारा किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्याधिकारी संजय सिंह ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह ईमानदार उदार, सत्य निष्ठ, समाज के सभी वर्गों का हित करने वाले व्यक्ति थे। उत्तर प्रदेश में यह तीन बार मुख्यमंत्री रहे, महान स्वतंत्रता सेनानी थे। 1925 में काकोरी कांड में क्रांतिकारियों के प्रमुख वकील थे। इस अवसर पर नेत्र रोग के वरिष्ठ चिकित्सक डा बी के सिंह, डा नमिता सिंह, डा श्रुति सक्सेना ,प्रधान सर्वेश प्रताप सिंह उर्फ आकाश ,सहज राम यादव, कमल सेठी, हेमा द्विवेदी ,संदीप कुमार, चंद्रेश कुमार, प्रभात कुमार शिवम वर्मा ,प्रदीप कुमार, शशीकांत दिक्षित ,शिव कैलाश ,हरिनाम, लक्ष्मीकुमार तिवारी, रचना मिश्रा ,दिलीप कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।