Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – तालाब में डूबने से मासूम की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – तालाब में डूबने से मासूम की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पठान पुरवा मजरे शेरपुर गांव में तालाब किनारे खेलते समय फिसल कर डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पठान पुरवा मजरे शेरपुर गांव में कोलिहा तालाब गांव के किनारे ही स्थित है जहां रविवार की सुबह बारिश अधिक होने के चलते गांव के ही कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे जहाँ खेलते हुए पठान पुरवा गांव निवासी सौरभ पुत्र स्वामीनाथ 7 वर्ष भी चला गया।तालाब किनारे खेलते समय वह गहरे पानी मे फिसलकर चला गया और डूबने लगा जब आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा तो भागकर गांव में जानकारी दी जिसके बाद पहुँचे परिजन व ग्रामीणों ने जब तक उसे तालाब में खोजकर बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।ग्राम प्रधान पति दिनेश रावत ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई हैं लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम नही करवाना चाहते हैं।

About Ayodhya cmd news

Check Also

जलसमस्या – बहराइच। कई लाख रुपए हैंडपंप पर खर्च होने के बाद भी गिरधरपुर में हैंडपंप खराब, ग्रामीणों राहगीरों के लिए गहराया संकट, सूखे तालाब

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत गिरधरपुर इन दिनों भीषण …

Leave a Reply