गोण्डा: स्वछता अभियान को मुँह चिढ़ा रहा हैं खैरा बाग की ये बजबजाती नाली
cmdnews
02/09/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
670 Views
गोण्डा विकास खण्ड झंझरी ग्राम पंचायत बड़गाव खैरा बगिया मे लगभग पांच वर्ष पूर्व नाली का निर्माण करवाया गया उसी नाली के गंदगी के कारण गली के दर्जनों घरों को बाहर निकलना दूभर है,
थोडी बारिश हो जाने से घरो मे रहना भी मुश्किल हो जाता है दर्जनो शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी बताया जाता है की नाली निर्माण होने के बाद अभी तक नाली की सफाई नही करवाया गया नाली भठी होने के कारण नाली की गंदगी गली मे भर जाता है जिससे दर्जनो घरो से बाहर निकलना दूभर है वही स्थानीय निवासी मोनू ने बताया की नाली की गंदगी गली मे भरा पड़ा है जिससे मछर पनप रहे है और नाली के ऊपर पत्थर टूटे पड़े है पथरो मे सरिया निकला हुआ है जिससे रात्रि मे चोट लगने की संभावना रहती है जिससे गली मे आने जाने मे कठिनाईया होती है उसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई बार किया गया है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्यवाही नही हुआ वही स्थनीय निवासी शान्ति देवी ने बताया की सफाई ना होने के कारण दर्जनो घरो मे पानी भर जाता है जिससे घरो से बाहर निकलना दूभर है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से किया गया पर कोई सुनवाई नही होती है
रिपोर्ट :-लक्ष्मण कुमार गुप्ता