Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: स्वछता अभियान को मुँह चिढ़ा रहा हैं खैरा बाग की ये बजबजाती नाली

गोण्डा विकास खण्ड झंझरी ग्राम पंचायत बड़गाव खैरा बगिया मे लगभग पांच वर्ष पूर्व नाली का निर्माण करवाया गया उसी नाली के गंदगी के कारण गली के दर्जनों घरों को बाहर निकलना दूभर है,

थोडी बारिश हो जाने से घरो मे रहना भी मुश्किल हो जाता है दर्जनो शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी बताया जाता है की नाली निर्माण होने के बाद अभी तक नाली की सफाई नही करवाया गया नाली भठी होने के कारण नाली की गंदगी गली मे भर जाता है जिससे दर्जनो घरो से बाहर निकलना दूभर है वही स्थानीय निवासी मोनू ने बताया की नाली की गंदगी गली मे भरा पड़ा है जिससे मछर पनप रहे है और नाली के ऊपर पत्थर टूटे पड़े है पथरो मे सरिया निकला हुआ है जिससे रात्रि मे चोट लगने की संभावना रहती है जिससे गली मे आने जाने मे कठिनाईया होती है उसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई बार किया गया है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्यवाही नही हुआ वही स्थनीय निवासी शान्ति देवी ने बताया की सफाई ना होने के कारण दर्जनो घरो मे पानी भर जाता है जिससे घरो से बाहर निकलना दूभर है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से किया गया पर कोई सुनवाई नही होती है

रिपोर्ट :-लक्ष्मण कुमार गुप्ता

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply