रिपोर्ट अंकित अवस्थी बहराइच
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड नैसकॉम फाउंडेशन व वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन के साझा प्रयास से सवेरा परियोजना बलहा,बहराइच द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में महिला सुरक्षा से संबंधित व तकनीकी शिक्षा से संबंधित मोबाइल ऐप माय अम्बर,दीजीसाक्षर व गर्ल राइज़िंग को डाउनलोड कराने व ऐप के बारे में जागरूक करने हेतु सफलता पूर्वक कार्यशाला सपन्न हुआ सवेरा परियोजना क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुनव बसु ने बताया की आज समाज में लिंग आधारित हिंसा/यौनिक हिंसा व लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूकता में कमी देखने को मिलती है जिसके कारण खास तौर पर महिलाएं अपने आप को कमजोर व डरी हुई महसूस करती है इसलिए तकनीक का कैसे इस्तेमाल करते हुए हम अपने आपको सुरक्षित व अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते है से संबंधित विधिवत जानकारी इस मंच पर उपलब्ध है नैसकॉम फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकारी सक्षम झा ने इस ऐप को डाउनलोड कराते हुए कैसे प्रयोग करना है के बारे में बताया इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा,सहायक कार्यक्रम प्रबंधक गौतम कुमार,सवेरा टीम से कविता शुक्ला,छाया शुक्ला,रेनू शुक्ला व अफजल,गिरवर यादव,मुस्कान सहित सैकड़ो युवक युवतियां व सेवा प्रदाता उपस्थित रहे।