अवनीश कुमार मिश्रा CMD NEWS
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो व अबैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बघानाला मे माझा क्षेत्र से अपायकर अपमिश्रित अबैध शराब बनाने वाले नफर अभियुक्त राम बहादुर निषाद पुत्र रामकिशन ग्राम राजघाट थाना रामजन्म भूमि जनपद अयोध्या उम्र करीब 35 वर्ष मय माल 70 लीटर कच्ची शराब अपमिश्रित व शराब बनाने के उपकरण 900 ग्राम यूरिया व 400 ग्राम नौसादर के साथ गिरफ्तार, अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया। बताते चले थाना छावनी की पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र अबैध शराब के अपमिश्रण व निष्कर्षण एवं विक्रय व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र सरयू नदी माझा क्षेत्र में अंकुश लगाने के क्रम में भ्रमणशील थे कि सूचना मिला कि बाघानाला के माझा क्षेत्र में एक भट्ठी पर कच्ची शराब बनाई जा रही है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबीर को साथ लेकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो बताया कि वही छप्पर के पास भट्ठी पर शराब बनायी जा रही है हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर शराब बना रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राम बहादुर निषाद पुत्र रामकिशन ग्राम राजघाट थाना रामजन्म भूमि जनपद अयोध्या उम्र करीब 35 वर्ष । बाद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा EX.ACT व 272 IPC पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 गंगा यादव, हे0का0 विक्रान्त यादव, का0 विरेन्द्र सिंह यादव थाना छावनी जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।