बहराइच: बेलभरिया थाना रुपईडीहा में चाचा ने मासूम भतीजे का फावड़ा से उतारा गर्दन
cmdnews
18/08/2019
BREAKING NEWS, प्रमुख खबरें, बहराइच
617 Views

जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम बेलभरिया में चाचा ने लगभग 8 वर्षीय मासूम की गर्दन फावड़े से काट डाला मासूम 8 वर्षीय बालक का नाम अलीमून हसन है मौके पर थाना रुपईडीहा की पुलिस मौजूद है अभी चाचा का नाम अस्पष्ट नहीं हो पाया है उपरोक्त जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई हैं, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी अनुसार यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक के सगे चाचा हैं जिन्होंने इस घटना को बड़ी ही क्रूरता के साथ हावड़ा से भतीजे का सर उड़ा दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही में लगी है पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है खबर लिखने तक चाचा का नाम व घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है घटना का कारण हुआ घटना से जुड़ी अन्य जानकारी मिलने पर खबर प्रेषित की जाएगी!