मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मदद अली का पुरवां रौज़ागांव में शनिवार को श्री हंस इंटर कॉलेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ की मेड वैदिक हेल्थकेयर की टीम व हेल्थ सिटी ब्लड बैंक के द्वरा 95 यूनिट ब्लड लेकर क्षेत्र में पहली बार रेकार्ड बना दिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन रुदौली विधानसभा से विधायक श्री राम चन्द्र यादव ने किया। साथ ही श्री यादव ने कहा कि, जब इस तरह के कार्यक्रम होता है तो मुझे बहुत खुशी होती है मैं ऐसे आयोजन में ज़रूर जाता हूँ । मैंने भी अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन का आयोजन किया था जिसमे 200 यूनिट ब्लड मिला था। इसी के साथ मदद फाउंडेशन के फाउंडर सैयद अब्दुल मुजीब ने कहा कि, ब्लड डोनेशन से किसी कोई दिक़्क़त नही होती है। मैं वादा करता हूँ कि कहीं भी किसी भी व्यक्ति को ब्लड की ज़रूरत होगी मैं फौरन उसको ब्लड दिलवाने का काम करूंगा। कार्यक्रम में विधायक राम चन्द्र यादव को मेड वेदिक के प्रोपराइटर श्री पर्ल शुक्ला ने शाल ओड़ा का सम्मानित किया। साथ ही विधायक जी ने रक्तवीरो को मैडल पहना कर सम्मानित किया साथ ही मदद फाउंडेशन ने दहेज प्रथा पर प्रहार संस्था के फाउंडर विनय सिंह राजपूत , व रिशा तुफैल मधु और भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर पार्थ गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता वकील इम्तियाज को भी सम्मानित किया ।और साथ ही संस्था ने पत्रकार जगदम्बा , नफीस अहमद ,संतोष कुमार आशीर्वाद गुप्ता मोहम्मद खालिद राहत अली मुदस्सिर हुसैन। श्री हंस इंटर कॉलेज के मैनेजर सतीश कुमार यादव ने आये हुये अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।