BAHRAICH: सर्रा मुंदरी में हिंदू जन सेवा समिति का गठन किया गया
cmdnews
07/08/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
1,070 Views
रिपोर्ट: माता प्रसाद जायसवाल
हिंदू जन सेवा समिति बलहा के द्वारा हिंदू जन सेवा समिति सर्रा मुंदरी का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्री जुगुल किशोर पोरवाल जी और जिला उपाध्यक्ष दीपक मद्धेशिया व जिला महामंत्री श्री सौरभ अग्रवाल जी तथा बलहा अध्यक्ष राहुल वर्मा व उपाध्यक्ष विशाल यज्ञ सैनी जी व पंकज जयसवाल जी की उपस्थिति में यह सब की सर्वसम्मति से हिंदू जन सेवा समिति समिति का गठन किया गया है जो जनपद बहराइच में है जिसके सदस्य अध्यक्ष श्री राम सहारे जी अध्यापक, उपाध्यक्ष आनंद निषाद ,उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू जी, सचिव मिथलेश साहू जी, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार कौशिक जी, महामंत्री सियाराम साहू जी, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार साहू जी, मंत्री अनूप कुमार अवस्थी जी, मंत्री अर्जुन विश्वकर्मा जी, मंत्री भोला विश्वकर्मा जी की मौजूदगी में संगठन का गठन किया गया।