Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में आज पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन

महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच में आज पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के अधिकाधिक वृक्षों के रोपण का संकल्प लिया गया ,

कार्यक्रम समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने विज्ञान केन्द्र परिसर में मौजूद ” पोषणवाटिका” में सहजन व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया , मालवीय मिशन द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश जी ने कहा कि , “पेड़ों का हमारे जनजीवन में बहुत ही महत्व है पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम खाली पड़े सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ों का रोपण करें और उन्हें संरक्षित करें ” , कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी बहराइच डॉ एस०के०वर्मा ने बताया कि सहजन की फली व पत्तियां पोष्टिकता से भरपूर है इसके नियमित आहार से तमाम रोग तो दूर होतें ही हैं साथ ही हमे घर बैठे पोस्टिक साग व सब्जी भी उपलब्ध हो जाती है उन्होंने बताया कि , ” पोषण वाटिका में विभिन्न प्रजाति के उन्नत सील पौधों का रोपण किया जा रहा है ताकि बहराइच के लोगों को पौस्टिक फल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता रहे ” , कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह -जगह गोष्ठियां आयोजित कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है और लोगों को इसे संरक्षित करने का जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । नानपारा के०वी० के प्रभारी डॉ एम०पी०सिंह ने पर्यावरण के महत्व को जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण का आवाहन किया ।
समाज सेवी अर्जुन कुमार ‘ दिलीप ‘ जी ने जल , जंगल, जमीन , और जलवायु को जहरीला होने से बचाने के लिए वृक्षों के रोपण का आवाहन किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष बाबू मैथली सरण एडवोकेट ने पर्यावरण रक्षण के लिए बड़े पैमाने पर जन – जागरण की आवश्यकता बताई , संचालन उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट ने किया , आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट , राधेश्याम गुप्ता , अभियंता रामाधार सिंह , मनीष पुदार , डॉ रोहित पाण्डे , प्रखर श्रीवास्तव , कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह , समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply