बहराइच: सावन की अमावस्या पर हुआ भंडारे का आयोजन
cmdnews
05/08/2019
Uncategorized, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
565 Views
बहराइच तहसील मोतीपुर के अंतर्गत रामपुर धोबिया में स्थित बूढेश्वर नाथधाम( बुढ़वा बाबा) में हर अमावस्या को मेला लगता है,
सावन मास होने की वजह से इस महीने की अमावस्या का खास महत्व है,
अमावस्या में आने वाले शिव भक्तों के लिए हिंदू जन सेवा समिति भज्जापुरवा की ओर से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बूढ़ेस्वर नाथ आने और जाने वाली भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ,कार्यक्रम में हिंदू जन सेवा समिति जिला अध्यक्ष श्री जुगल किशोर पोरवाल ,बलहा अध्यक्ष राहुल कुमार ,विशाल यज्ञसैनी ,अध्यक्ष मिथिलेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सतीश वर्मा ,मंत्री किशोरीलाल वर्मा, सह मंत्री सीताराम गुप्ता, राम मूरत यादव,आत्माराम वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा ,सरोज वर्मा, डॉ गुड्डू गुप्ता, नटवरलाल,डॉ दिनेश यादव ,विजय जायसवाल, रामप्रताप जायसवाल,प्रदीप वर्मा संतोष यादव ,अशोक वर्मा सहित हिंदू जन सेवा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।