Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मसौली, बाराबंकी- एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा – बच्चा दोनों सुरक्षित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मसौली, बाराबंकी- एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा – बच्चा दोनों सुरक्षित

रिपोर्ट – आशीष सिंह

मसौली, बाराबंकी –

108 इमरजेंसी एंबुलेंस से अस्पताल जा रहे महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में ही महिला अटेंडेंट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को पीएचसी उधौली में भर्ती कराकर समुचित देखभाल की प्रक्रिया आगे बधाई गई । एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी द्वारा बताया गया कि तहसील सिरौली गौसपुर के ग्राम सिसौना निवासी 22 वर्षीय सालिया पत्नी मोहम्मद मुकीम को रविवार सुबह अचानक प्रक्रिया शुरू हुई जिसकी सूचना मनोकामिनी द्वारा 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम पर दी गई इसके बाद कुछ ही समय में 108 एंबुलेंस UP32EG4201गांव पहुंची है और प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए निकली कुछ दूरी चलने के बाद फिर से प्रसव पीड़ा तेज होने लगी जिस पर एंबुलेंस में तैनात एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन प्रदीप कुमार व पायलट दीपक कुमार सिंह सड़क के किनारे एंबुलेंस रोककर प्रसूता के साथ आई महिला की मदद से प्रसव कराया।
एएनएम रेनू साहनी द्वारा बताता गया की जच्चा – बच्चा दोनो सुरक्षित हैं व उनकी देखभाल निरंतर की जा रही है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply