लगभग 80 घंटो में बना ये दिल को लुभा लेने वाला ताजिया।
जाति धर्म के बंधन मुक्त दिखा 2022 का कारवां।
काफी भारी मात्रा में दिखी रात्रि मोहर्रम मेले में लोगो की भीड़
2022 का मोहर्रम मेला हुआ यादगार।
जिस नजारे की हम चर्चा करने वाले वह बहराइच जिले के ग्राम पंचायत सिटकहना जोत केशव का है जिसका परिक्षेत्र विकास खंड चितौरा के अंतर्गत आता है। सीधी स्क्रीन पर हम जो आपको तस्वीरे दिखा पा रहे ये सारी ताजिया उक्त ग्राम पंचायत का है,यहां की लोकप्रियता अपनी कुछ अलग ही पहचान रखती है। यहां पर हर जाति धर्म के लोग के एक दूसरे के उत्सव में सहयोग एवं त्यौहारों की रौनक में शामिल होने की तो बात ही निराली है। यहां पर एक दूसरे को बधाई पेश करने में काफी अव्वल होते हैं। उक्त ग्राम पंचायत ने यहां पर हर प्रकार से निपुण एवं कुशल कलाकारों को भी जन्म दिया है। आज हम उक्त ग्राम पंचायत के कुशल कारीगर समासुद्दीन जी द्वारा पेश की गई ताजिया। आशा करते हैं इस ताजिया को देखने के बाद आप भी बोलेंगे,मासा अल्लाह किसने बनाया यह मुजस्सिमा। बिना देरी किए चलते उस खूबसूरत नजारे को देखने।
रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा