Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बी डी ओ के नेतृत्व में निकली घर घर तिरंगा के लिये जनजागरण रैली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बी डी ओ के नेतृत्व में निकली घर घर तिरंगा के लिये जनजागरण रैली

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

वई अयोध्या स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत घर घर तिरंगा के लिये जनजागरण रैली खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय से निकाली गई।रैली में समस्त पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,पंचायत सहायक,ब्लाक के कर्मचारी तथा अधिकांश ग्राम प्रधान शामिल थे।रैली ब्लाक मुख्यालय से निकल कर देश भक्ति के नारे लगाते हुए जोश से लबरेज सभी कर्मचारी सेंवढ़ारा,मांजनपुर, दुल्लापुर,बसौढी, मोहम्मदपुर दाऊदपुर,नेवरा,कोटवा,सिपहिया मवई होते हुए पुनः ब्लाक मुख्यालय पर समाप्त हुई।रैली को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता ने कहा जिस प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का सरकार द्वारा आयोजन किया जा रहा है उससे लोगों के दिलों में देश के प्रति समर्पण और निष्ठा का भाव दिखाई देता है।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा फहराया जाना देश के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहा है।खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम नेवरा में तिरंगा भी वितरित किया।खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त तक क्षेत्र के प्रत्येक घरों में लग जायेगा।सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली देख कर लोगों में कौतूहल व चर्चा का विषय बना था।रैली में ए डी ओ पंचायत रवींद्र कुमार वर्मा,ए डी ओ आई एस बी श्रीकांत गुप्ता,पंचायत सचिव लालजी चौरसिया,अंकुर यादव, विजय कुमार,करुणाशंकर,राजन कुमार,विकास रावत,रजनीश वर्मा,ए पी ओ राकेश गुप्ता, सुभम सिंह,विजय गौतम, तकनीकी सहायक आशीष तिवारी, अंजनी कुमार,राम सूरत,विजय पासवान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैदपुर दिनेश कुमार पांडेय,ग्राम प्रधान बिहारा बलवन्त सिंह,ग्राम प्रधान दुल्लापुर के प्रतिनिधि संतोष यादव,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद रावत,ग्राम प्रधान रजनपुर अजीमुददीन खाँ, ग्राम प्रधान संडवा गंगा राम कन्नौजिया,रमेश मौर्या,धर्मेन्द्र सिंह,सुनील मिश्रा आदि लोग शामिल थे।

About Ayodhya cmd news

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply