मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
नगर पालिका रुदौली के सीमा विस्तार में 24 गांव के शामिल करने के विरोध में तहसील प्रांगण में रुदौली के सभासदों ने प्रमुख सचिव नगर विभाग को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार प्रज्ञा सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि वे नगरपालिका परिषद का वर्तमान में निर्वाचित सदस्य हैं।नगर पालिका परिषद की 2011 की जनगणना में आबादी लगभग 45 हजार रही तबसे कोई आधिकारिक जनगणना नही गयी है।वर्तमान समय मे रुदौली नगर पालिका की आबादी लगभग 1 लाख के करीब है जबकि नगर पालिका परिषद के आसपास आय का कोई समुचित स्रोत नही है नगर पालिका परिषद की वर्तमान सीमा के अंतर्गत समय से अपनी वर्तमान सीमा के अंतर्गत नगर के विकास में रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कठिनाइयाँ उतपन्न होती रहती हैं।नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भी पूर्व में बहुमत से नगर पालिका परिषद रुदौली की सीमा विस्तार प्रस्ताव दो बार निरस्त किया जा चुका है और नोटिफाइड एरिया से नगर पालिका का दर्जा 1986 को प्राप्त हुआ है लेकिन अभी भी नगर पालिका के किनारे के वार्ड जैसे मीरापुर,वजीरगंज,नरियापार,सूफियाना पूर्वी आदि वार्डो का विकास कार्य उस स्तर तक नही हुआ है जिस प्रकार होना चाहिये और अभी भी उपरोक्त बोर्ड बहुत ही पिछड़े हुए हैं अगर किन्ही परिस्थितियों में नगर का सीमा विस्तार किया जाना अति आवश्यक ही है तो नगर के बीचो बीच से चारो तरफ एक समान दूरी निर्धारित करते हुए ग्राम पंचायतों को सीमा विस्तार में सम्मिलित किया जाय।प्रश्नगत सीमा विस्तार सम्बंधित प्रस्ताव एक तरफा मनमाने तरीके से जनता की भावनाओं एवं मनको के विपरीत है।नगर पालिका रुदौली के पश्चिमी छोर की तरफ अधिक दूरी व पूर्वी क्षेत्र में कम दूरी तक ही ग्राम सम्मिलित किये गए हैं।सभासदों ने मांग की है कि मांगपत्र को गम्भीरता से लेते हुए जनहित व न्यायहित में जो आपत्ति की जा रही उस पर विचार करते हुए नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार हेतु प्रस्तवित ग्रामो की जो सूची शासन को भेजी गई हैं।उसको निरस्त करते हुए नगर पालिका परिषद की सीमा को यथावत रखा जाय।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से भेजा जा रहा है।ज्ञापन देने वालो में इरफान खान,रामकिशन,मो0 मोहसिन,ज्योति यादव,उस्मान अंसारी,मो0 मुकीम,शिवप्रकाश,कौसर परवीन,हिना बानो,हुमेरा खातून,मो0 अजीम खां,शबीना,यास्मीन बानो आदि शामिल रहे।