Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – विभिन्न समस्याओं को लेकर रोजगार सेवक हुए लामबंद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – विभिन्न समस्याओं को लेकर रोजगार सेवक हुए लामबंद

 

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

ग्राम रोजगार सेवक संघ के लोगों ने ब्लाक मुख्यालय पर आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ब्लाक सभागार मवई में आवाज बुलंद की।
संघ के महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोजगार साथियो के साथ जो उत्पीड़न हो रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संघ के ब्लाक अध्यक्ष जुनेद अहमद ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों को कार्यस्थल पर बोर्ड लगवाने की बात कही जाती है।रोजगार सेवक के हाथ मे कोई मद नही होता है।आखिर कैसे बोर्ड लगाए।उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक को मनरेगा की सम्पूर्ण दायित्व का जिम्मेदार माना जाता है।जबकि रोजगार सेवक की बगैर जानकारी के ब्लाक पर फाइल फीड करा दी जाती है।जिससे समय से जियो टैग नही हो पाता है।जिसके लिए कार्रवाई की धमकी रोजगार सेवकों को दी जाती है।उन्होंने मांग किया है कि मनरेगा कार्य शुरू होने से अंत तक ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक सभी का उत्तरदायित्व होना चाहिए।महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत मस्टररोल ग्राम रोजगार सेवकों को न देने से पंचायत स्तर पर रखे अभिलेख अपूर्ण रहते हैं।जबकि इसकी जिम्मेदारी उन्हीं पर डाली जाती है।इस मौके पर रोजगार सेवक वेदप्रकाश सोनी,सुनील रावत,देवेंद्र यादव,भोला प्रसाद,साहब दीन,प्रेमचंद,अजय कुमार,अजय मिश्र,राजेश यादव,बृजमोहन,आशीष कुमार,अरबिंद यादव,आशुतोष सिंह,आशाराम पाल,धर्मशंकर चौरसिया आदि मौजूद रहे।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply