मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
क्षेत्रीय लोगों ने अपने चौराहे पर शहरी माल की सुविधा देख जमकर की कपडो की खरीदारी व जाहिर की खुशी
मवई चौराहे पर स्थिति ताज हाण्डा के बगल मे आज ताज ग्रुप के सदस्यों द्वारा भव्य क्लाथ हाऊस का उद्वघाटन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि व आँनर पहुंचे मो.हारुन ने फीता काटकर क्लाथ हाऊस का उद्वघाटन किया।क्लाथ हाऊस के उद्वघाटन के मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ-साथ आमलोगों को भी बुलाया गया था।जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने उद्वघाटन के मौके पर पहुंच कर लन्च इत्यादि करने के बाद कपडों की खरीदारी की।क्लाथ हाउस (माल) के आँनर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग फैशन के दौर मे कम दाम मे ज्यादा फैशन की उम्मीद रखते है।ग्राहकों की इन सभी चाहतों को ध्यान मे रखकर हमने इस ताज क्लाथ हाउस का शुभारंभ किया है।हमारे क्लाथ हाउस मे मंहगे कपडो के साथ-साथ फैशनेबल एवं सस्ते जीन्श,टीशर्ट पैन्ट,शर्ट,के हर माडल उपलब्ध हैं।क्षेत्रीय ग्रामीण युवाओं के फैशन का विशेष ध्यान रखते हुए।हमारे यहाँ लहंगा चुनरी शेरवानी,शादी-विवाह का कलेक्शन व डिजाइनर नकाब, शलवार शूट,के साथ किड्स वेयर व सादे कपडो का भी भंडार मिलेगा।ग्राहकों को सभी प्रकार की सहूलियत व छूट दी जायेगी।आज उद्वघाटन के मौके पर लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में शहरी माल की सुविधा देखकर जमकर खरीदारी की व एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उद्वघाटन की बधाई व शुभकामनाएं दी।इस मौके पर क्षेत्र के मो.हारून,अब्बास अली पंडित मेडिकल स्टोर वाले,डाँक्टर शमीम, दीपक सिलाईमशीन मेकैनिक,कुनाल जनसेवा केंद्र वाले,झब्बर ट्रैक्टर वर्कशापवाले,रिजवान,यादव बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर,सलमान,नोमान,इत्यादि लोगों के साथ मवई चौराहा के सभी व्यापारी गण व बडी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।