रिपोर्ट- अभिषेक दीक्षित
2 जुलाई 2022
“जनपद ललितपुर कचरोंदा बांध बन जाने के फलस्वरुप पुनर्वास नीति के अंतर्गत महिला के पुत्र भागवत का नाम मुआवजा सूची में जोड़े जाने के संबंध में पहुंची जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने!
बता दे हम आपको की महिला ग्राम कंचनपुरा टपरियन कल्याणपुरा की निवासिनी है महिला का कहना है उसका पुत्र भागवत पुनर्वास नीति के अंतर्गत मुआवजा पाने का अधिकारी है किंतु अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड तृतीय ललितपुर जो कि गोविंद सागर बांध की कॉलोनी में स्थित है अधिशासी अभियंता एवं उनके कर्मचारी महिला के पुत्र भागवत को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं और उसकी आयु के संबंध में अनावश्यक कमियां बता कर उसका नाम मुआवजा सूची में नहीं जोड़ा जा रहा है जबकि सिंचाई विभाग के कर्मचारी आए दिन ग्राम कल्याणपुरा जा रहे हैं और अन्य समाज के नाबालिग बच्चों के नाम भी खुद लिख कर उन्हें मुआवजा सूची में जोड़ रहे हैं जबकि महिला का पुत्र भागवत आधार कार्ड के अनुसार एवं वास्तविक रूप से बालिग है।
महिला द्वारा बताया जा रहा है की उक्त राकेश बाबू आधार कार्ड को ही गलत बता रहे हैं !
जहां संपूर्ण भारतवर्ष मैं आधार कार्ड ही एक महत्वपूर्ण कार्ड है तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं में आधार कार्ड को ही महत्वपूर्ण अभिलेख माना गया है वही सरकार के ही कर्मचारी राकेश बाबू आधार कार्ड को ही गलत बता रहे हैं।