Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ललितपुर- देश की राष्ट्रपति आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपती मुर्मू
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ललितपुर- देश की राष्ट्रपति आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपती मुर्मू

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ अभिषेक दीक्षित
21 जुलाई

भारत के इतिहास में पहली बार किसी आदिवासी महिला। श्रीमती द्रोपती मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी के अनुसुचित जन जाति मोर्चा ने खुशी मना कर जुलूस निकाला। सावरकर चौक से प्रारंभ हुआ जुलूस शहर भर में घूमा । जुलुस में‌ कार्यकर्ता मुर्मू जी के पोस्टर लिए नारे लगाते चल रहे थे । जुलुस का नेतृत्व अनुसुचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष घासीराम सहरिया कर रहे थे सहायक के रुप में जूनियर इंजीनियर देवी प्रसाद सहरिया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणापुंज पं दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच सदैव से समाज की अन्तिम सीढ़ी तक खड़े व्यक्ति के उत्थान की रही है ।और आज भारतीय जनता पार्टी उसी को‌ मूर्त रुप देने का प्रयास कर रही है ।

श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पन्थ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सब का साथ व‌ सबका विकास का ध्यान रखती है‌ और समाज के हर वर्ग को‌ प्रतिनिधित्व देती है ।सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि संसद के इतिहास में‌ पहली बार मनोनीत सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी ने दो अनुसुचित जाति के सदस्यों को राज्यसभा में मनोनीत किया है जब कि आजादी से आज तक किसी पार्टी ने किसी भी अनुसुचित जाति के सदस्य को राज्यसभा हेतु मनोनीत नहीं किया है।इसी तरह आज समाज की अन्तिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति को राष्ट्रपति बना कर भाजपा ने अपना नारा जो‌ कहा वह किया पूरा किया । अनुसूचित जनजाति मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष घासीराम सहरिया ने कहा कि हमारा सारा समाज भाजपा के इस निर्णय से अभिभूत है और सारे समाज में ख़ुशी की लहर दोड़ गयी है । कार्यक्रम के संयोजक बब्बू राजा बुंदेला ने कहा कि आज सारे देश के आदिवासी समाज में हर्षोल्लास का माहौल है सारे देश में आदिवासी समाज अपने परम्परागत तरीकों से नृत्य गायन के माध्यम से खुशी का इजहार कर रहे हैं।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष घासीराम सहरिया , श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पन्थ उर्फ मन्नू कोरी,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, आर पी निरंजन,बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप चौबे,कार्यक्रम संयोजक बब्बू राजा बुंदेला, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, निखिल रामकुमार तिवारी, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,इं देवीप्रसाद सहरिया, रामचरण सहरिया, राजेश लिटौरिया,अजय जैन साईकिल, शशिशेखर पाण्डेय,सोनूचौवे, गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी किंजल्क हुड्डैत,रामरती रैकवार,बैभव गुप्ता,डा तेजस्व श्रीवास्तव,रामरती रैकवार, रामबाबू राजपूत,दीपक सिंघई, रमेश कुशवाहा नझाई, धर्मेन्द्र राजपूत,गोल्डी राजपूत, सचिन साहू,रवि साहु,दीपक सिंघई सुमित समैया,दीपक बाबी सहित सैकड़ों की संख्या में‌ आदिवासी सहरिया उपस्थित थे ।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply