मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
रूदौली तहसील में तैनात एसडीएम न्यायिक ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।
एसडीएम न्यायिक डीपी सिंह ने बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।उन्होंने बताया कि पहले तहसील परिसर में 200 पेड़ लगवाने का लक्ष्य है उसके बाद नगर रूदौली में सभी से अपने अपने घर के सामने वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत ही आवश्यक है।इस मौके पर अध्यक्ष अली हैदर,महामंत्री सालिकराम यादव,रामभोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,सुरेन्द्र यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,आमिर खान,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि मौजूद रहे।