बनीकोडर, बाराबंकी।
16/06/2022
सिल्हौर पूर्व प्रधान पर फिर लगा सरकारी धन को गमन करने का आरोप
धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिला संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी।बनीकोड़र ब्लॉक क्षेत्र के सिल्हौर पंचायत के पूर्व प्रधान की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बिना खड़ंजा का निर्माण के लाखों, व्यक्तिगत शौचालय धन गबन, निमार्णधीन सामुदायिक शौचालय धन गबन के बाद अब फिर एक मामला 50 मीटर लंबा खड़ंजा मार्ग में 95500, ईट व अन्य एवं 40 हजार रूपये का अनुमानित मजदूरी भुगतान का आरोप है।
बनीकोड़र ब्लाक क्षेत्र के सिल्हौर पंचायत में बीते वित्तीय वर्ष में हुई सरकारी धन की बंदरबांट की पोल खुलती जा रही है। बीते दिन गांव निवासी विवेक तिवारी ने बिना खड़ंजा निर्माण के लाखों रुपए, गांव निवासी भक्तिमान पाण्डेय ने एसबीएम शौचालय के लाखों रुपए, प्रधान जवाहरलाल तिवारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय पर 3 लाख 22 हजार भुगतान के आरोप लगे हैं। पूर्व प्रधान स्नेहलता, व तत्कालीन सेक्रेटरी शामिल होने के साथ ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत है। इसी क्रम में गांव निवासी नंद कुमार तिवारी का आरोप है कि उनके घर के पीछे करीब 50 मीटर लंबा खड़ंजा निर्माण आज तक नहीं हुआ। जिसकी मांग प्रधान जवाहर लाल से करने पर पूर्व में खड़ंजा निर्माण धनराशि भुगतान की बात कही। पीड़ित ने जिला अधिकारी बाराबंकी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कागज पर करीब 95500, रुपए ईट व अन्य कार्य एवं 40 हजार रूपये मजदूरी के नाम पर सरकारी भुगतान है। गांव निवासी कई लोगो ने शिकायत कर विभिन्न कार्यों में सरकारी धन का उक्त अनुचित धन की बंदरबांट की जांच कर रिकवरी कि मांग की है।