BAHRAICH:ग्राम पंचायत बड़ाईपारा खंड विकास रिसिया में अस्वच्छता से परेशान है प्रधान
cmdnews
15/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
554 Views
जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील नानपारा खंड विकास रिसिया के ग्राम पंचायत बड़ाई पारा मैं जलभराव से गांव में जाने का रास्ता भी नहीं रहा सभी रास्ते जलमग्न हो गए रास्तों पर जल का भराव है,
आम जनमानस इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की ग्राम प्रधान से इस संबंध में जब बात की गई तब ग्राम प्रधान ने बताया कि वह स्वयं ग्राम में फैली अस्वच्छता से परेशान है ग्राम प्रधान ने तभी बताया कि गांव में फैली अस्वच्छता जलभराव सिर्फ रास्तो तक ही नहीं सीमित हैं बल्कि पूरे गांव में अस्वच्छता ने कब्जा कर रखा है जलभराव हैं ग्राम प्रधान के अनुसार सफाई कर्मी कभी भी सफाई करने नहीं आता जिस कारणवश सफाई नहीं हो पाती सफाई कर्मी की तैनाती बाद ऐसा हो रहा है,
ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि इस संबंध में वह ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित व मौखिक सभी प्रकार से सफाई कर्मी की शिकायतें की हैं किंतु सफाई कर्मी के खिलाफ कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है इससे प्रतीत होता है कि सफाई कर्मी किसी न किसी से अवश्य मिला है इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से हमारे संवादाता ने संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो पाया।
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक