Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:ग्राम पंचायत बड़ाईपारा खंड विकास रिसिया में अस्वच्छता से परेशान है प्रधान

जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील नानपारा खंड विकास रिसिया के ग्राम पंचायत बड़ाई पारा मैं जलभराव से गांव में जाने का रास्ता भी नहीं रहा सभी रास्ते जलमग्न हो गए रास्तों पर जल का भराव है,

आम जनमानस इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की ग्राम प्रधान से इस संबंध में जब बात की गई तब ग्राम प्रधान ने बताया कि वह स्वयं ग्राम में फैली अस्वच्छता से परेशान है ग्राम प्रधान ने तभी बताया कि गांव में फैली अस्वच्छता जलभराव सिर्फ रास्तो तक ही नहीं सीमित हैं बल्कि पूरे गांव में अस्वच्छता ने कब्जा कर रखा है जलभराव हैं ग्राम प्रधान के अनुसार सफाई कर्मी कभी भी सफाई करने नहीं आता जिस कारणवश सफाई नहीं हो पाती सफाई कर्मी की तैनाती बाद ऐसा हो रहा है,

ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि इस संबंध में वह ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित व मौखिक सभी प्रकार से सफाई कर्मी की शिकायतें की हैं किंतु सफाई कर्मी के खिलाफ कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है इससे प्रतीत होता है कि सफाई कर्मी किसी न किसी से अवश्य मिला है इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से हमारे संवादाता ने संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो पाया।

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी बदायूँः 20/12/2024 राष्ट्रीय विधिक …

Leave a Reply