Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ETAWAH:ऊसराहार पुलिस ने 2 विद्यालय के बच्चो को बाटें कॉपी पेन और बिस्कुट

दरोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 विद्यालयों के 200 बच्चों को बांटे कॉपी पेन और बिस्किट

गुरुवार को उसराहार थाने में तैनात उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने अपने साथी विपिन कुमार संजीव कुमार सत्येंद्र सिंह एवं रिपुदमन क्रष्णवीर सिंह संजीत के साथ प्राथमिक विद्यालय ऊसराहार एवं प्राथमिक विद्यालय महोरी में पढ़ने वाले 200 गरीब बच्चों को अपने साथियों के साथ की गई व्यवस्था से बच्चों को कापी पेन पेंसिल बिस्किट वितरित किए वही गरीब बच्चे अपने बीच पुलिस को पाकर और उनके मित्रवत व्यवहार को देखकर हर्षित हो गए बच्चों के चेहरे खुशी से खिल खिला रहे थे बच्चों ने मुफ्त में कॉपी और पेन पाने के बाद अपने पुलिस वाले अंकल को धन्यवाद कहां उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने बताया विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की मदद कर उन्हें आत्मीय खुशी मिलती है वह समय-समय पर बच्चों की मदद करते रहेंगे जिससे बच्चों के बीच पुलिस का मित्रवत व्यवहार भी बना रहेगा।

रिपोर्ट: सूत्र

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply