BAHRAICH:एक दो बारिश⛈️ में नानपारा देहाती बलहा जल से सराबोर,वीडियो संलग्न
cmdnews
12/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
631 Views
गांव के ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी परेशानियां झेलना पड़ रहा है,
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा देहाती अंतर्गत आने वाला हसनगंज में पहली ही बारिश में जलभराव इतना अधिक हो गया की आम जनता को आने-जाने में काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती है और दुख तो
इस बात का है की लोगो के घर में भी पानी भर जाता है एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन का बीड़ा लिए हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी गांव के प्रधान इस पर गौर नहीं कर रहे हैं गांव में इतनी गंदगी फैली हुई है कि लोगों के आने जाने वालों का निकलना दुर्लभ हो गए हैं ऐसे में बड़े तो बड़े हैं छोटे-छोटे बच्चे भी उस पानी में गिर पड़ते हैं गंदगी फैलने के कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं लेकिन मौजे के प्रधान को जरा भी ख्याल नही हैं,
और आइए आपको बताता चलूं कि पिछले कुछ महीने पहले नानपारा देहाती मौजा हसनगंज कागंणन हाता वार्ड नंबर 5 मैं ईटें का खड़ंजा लगवाया गया था वह खड़ंजा साल भी नहीं बीते बारिश होने से पहले ही निकलने लगे एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गड्ढा मुफ्त का ऐलान किए थे वहीं दूसरी तरफ उनके जो यहां के अधिकारी हैं वह अपना जेब भरने में लगे हैं और कभी अधिकारी देखने भी नहीं आते हैं कि जनता के ऊपर हो रहे भ्रष्टाचार को रोके।
रिपोर्ट:किशन सिंह