BALRAMPUR:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे 35 जोड़े
cmdnews
11/07/2019
बलरामपुर
598 Views
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत ब्लॉक परिसर रेहरा बाजार में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया।इस दौरान विकास खण्ड परिसर में 35 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। मौजूद लोगों ने सभी जोड़ों को सुखमय जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान किया।
मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कार्यक्रम स्थल पर दस वेदी तैयार किए गए थे।इन वेदियों पर 32 हिंदू परिवारों की बेटियों ने अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिए।वहीं काजी द्वारा 3 मुस्लिम जोड़ों को निकाह भी पढ़वाया गया।इस दौरान सभी जोड़ों को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद देते हुए 35 हजार रुपये कन्या के खाते में व गृहस्थी का सामान मुहैया कराया गया।
साथ ही वर व कन्या पक्ष के लोगों को भोज भी कराया गया।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार नीति श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नासिर हाशमी,सांसद प्रतिनिधि गोंडा यू पी सिंह,मंडल अध्यक्ष भाजपा हरिवंश सिंह,ए0 डी0 पंचायत सुरेश कुमार चौधरी, ए0 डी0 ओ0 आई एस बी मनोज शर्मा,गिरिश दूबे,सुधीर मिश्रा,राधेश्याम पांडे,विमलेंद्र विक्रम सिंह (पिंकू भैया),रघुनाथ सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान अलखराम,प्रधान प्रतिनिधि जुवारा सत्यराम वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि अधीनपुर गुड्डू सिंह,प्रधान प्रतिनिधि अहिरौली बुजुर्ग गणेश सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी व क्षेत्र के गड़मान्य लोग मौजूद रहे।