BAHRAICH:नानपारा देहाती में जलभराव से आमजन का बुरा हाल,बीमारियां शुरू
cmdnews
10/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
1,134 Views

नानपारा देहाती हसनगंज मोहल्ला नई बस्ती जो कि एक ही बारिश में जल का भराव इतना हो जाता है कि छोटे-छोटे बच्चे उसी जलभराव में गिर सकते हैं और आने जाने वाले आम जनता को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ती है किंतु प्रधान को जरा सा भी जलभराव का ख्याल नहीं आता की विकास के नाम पर रूपये निकाले है नानपारा देहाती में इसका जिम्मेदार प्रधान ही नही बल्कि ग्राम विकास अधिकारी भी है।
रिपोर्ट: मोहम्मद इरशाद