बहराइच: नानपारा तहसील में राजस्व संग्रह अमीन के पद पर हजारी लाल तैनात हैं कुछ दबंगों ने हजारीलाल पर जानलेवा हमला करके सरकारी वसूली अभिलेख व सरकारी धन छीन लिया व मरणासन्न की स्थिति में पहुंचा दिया,
पूरा प्रकरण यह है कि हजारी लाल अपने रिश्तेदार शकुंतला के घर भनियापुर रामगढ़ी गए हुए थे जानकारी यह भी मिली है कि वसूली करने के पश्चात वसूली की गई धनराशि व सरकारी अभिलेख वाले बस्ते को भी साथ लेकर रिश्तेदार शकुंतला के घर गए थे हजारीलाल शकुंतला के घर पिछले 2 वर्ष किराए पर ₹1000 प्रति माह रहते भी थे रात्रि में भोजन कर हजारीलाल सो गए इसी बीच अचानक घर में रात्रि लगभग 11:00 बजे प्यारे पुत्र रामनिवास उर्फ मिट्ठू व अर्जुन पुत्र प्यारे वह प्यारे की पत्नी नाम अज्ञात तथा अर्जुन पुत्र भगौती तथा उसकी पत्नी रीना घर में घुसकर बुरी तरह से राजस्व संग्रह अमीन हजारी प्रसाद को मारा-पीटा व सरकारी अभिलेख व वसूली की हुई रुपया 48000 धनराशि छीनने लगे हजारीलाल अमीन ने बस्ता जिसमें अभिलेख हुआ धनराशि थी को बचाने की पूरी कोशिश की व उपरोक्त दबंगों को न दिया जिससे सभी ने दोबारा बुरी तरह से मारा-पीटा व अभिलेख एवं ₹48000 बस्ता सहित छीन लिए घर में ऐसा आतंक देख शकुंतला को कुछ समझ नहीं आया और शोर मचाने लगी वह बचाओ भी करने लगी तभी सभी घर में घुसे दबंगों ने शकुंतला को भी बुरी तरह मारा पीटा घटना स्थल पर शकुंतला के 2 पुत्र जो नाबालिक हैं मौजूद थे हंगामा सुन गांव के श्री राम पुत्र मूले व कामता प्रसाद पुत्र सेवक व कौशल पुत्र हरिद्वार व अन्य के आने पर घर में घुसे दबंग बस्ता सहित सरकारी अभिलेख व रुपए लेकर फरार हो गए हैं अमीन हजारी लाल को काफी चोट आई सर तीन जगह से फटा हैं नाक व मुँह से खून का रिसाव हो रहा हैं पूरे शरीर मे चोटो के निशान मौजूद हैं अधिक चोट आने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा से जिला अस्पताल बहराइच के लिए अमीन हजारी लाल व शकुंतला को रिफर किया गया हैं,
इस घटना से तहसील के सभी अमीन खुद को भी सुरक्षित नही महसूस कर रहे हैं अमीनो में रोष व्याप्त हैं।
हजारी लाल के भाई अशोक कुमार पुत्र भगौती प्रसाद ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौप विपक्षीयो पर मुकदमा हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा हैं,
साथ ही सरकारी अभिलेख व सरकारी धनराशि रुपया 48000 वापस करवाते हुए जान माल की सुरक्षा कराने की। मांग की है।
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक