Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

JAUNPUR:चोरी करते पकड़े जाने पर तीनों युवकों को नंगा कर पीटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तीन युवकों को चोरी के आरोप में नग्न कर के पीटने का मामला सामने।वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस हरकत में आई। वीडियो वायरल से पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है, इनमें से एक गिरफ्तार भी किया गया,दो फरार हैं।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र गुलालपुर बाजार निवासी नीलेश जायसवाल के घर में ही जनरल स्टोर हैं। शुक्रवार की आधी रात को बाइक सवार तीन युवक आए और जनरल स्टोर का ताला तोड़कर सामान इकट्ठा करने लगे। इसी दौरान आवाज सुनकर नीलेश जागे।

उन्होंने टार्च जलाई तो तीनों भागने लगे लेकिन लोगों ने घेरकर दो को पकड़ लिया एक फरार हो गया। पकड़े गए दोनों युवकों पर दबाव बना फोन से उनके तीसरे साथी को लोगों ने बुलवा लिया।

रिपोर्ट:सूत्र

About cmdnews

Check Also

अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष आगमन कार्यक्रम

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष …

Leave a Reply