BAHRAICH:गायघाट में थोड़ी ही देर की बारिश ने किया विकास का खुलासा
cmdnews
07/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
861 Views
बहराइच:- तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत गायघाट में बारिश के कारण हो रहा सड़क पर जलभराव जिसके कारण ग्राहकों को आने जाने में बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
यहां तक कि जहां स्वच्छ भारत मिशन का ऐलान किया जा रहा है वही इस मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है दुकानदारों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन इस पर कोई ना तो ध्यान दे रहा ना ही इस समस्या का समाधान हो पा रहा है क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन?
रिपोर्ट:माता प्रसाद जयसवाल बलहा बहराइच