Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:सहादत फील्ड नानपारा देहाती में छुट्टा गाय बाद छुट्टा गधों की समस्या जोरों पर

अभी छुट्टा गायों का प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ कि सहादत फील्ड नानपारा जनपद बहराइच में छुट्टा पैर बंधे गधों की समस्या सर चढ़कर बोल रही है,

छुट्टा गाय अभी जहां डेरा जमाए बैठी रहती थी उनकी संख्या में कमी तो आई लेकिन गायों के बाद अब गधों की समस्या सामने आ गई इस संबंध में जब जानकारी इकट्ठा की गई तब पता चला कि यह सभी जानवर पालतू है और गधों के मालिक गधों से काम लेकर फिर से आगे के दो पैर बांधकर छुट्टा छोड़ देते हैं फिर जब इनकी जरूरत होती है तो लेकर चले जाते हैं काम करवाते हैं फिर छोड़ देते हैं पैर बंधे होने के कारण यह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते और मालिक की नजर में रहते हैं लेकिन जब यही जानवर बीमार हो जाते हैं और चोटिल होकर घायल पड़े होते हैं तब इनके मालिक सामने आकर या नहीं कहते हैं कि मैं इस गधे का मालिक हूं यह गधा मेरा है!

इन गधों के मालिक पर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि इनके छुट्टा होने से निकलने की समस्या के साथ साथ अन्य कई समस्याएं भी सामने हैं इन सभी मालिकों के पहचान कर प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए!

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

डीएम ने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर किया सम्मानित

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा  डीएम ने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर किया …

Leave a Reply