रिपोर्ट- मोहम्मद इरशाद
जनपद बहराइच के नानपारा नगर मोहल्ला जुबली गंज वार्ड नंबर 3 में अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा कच्चा मकान देखते ही देखते जलकर खाक में तब्दील हो गया मोहल्ले वासियों की मदद से आग फैलने से रोक ली गई और किंतु एक मकान जलकर खाक हो गया दमकल को फोन करके बुलाया गया और उसकी मदद से आग पर काबू पाया गया यह घटना सुबह लगभग 10:00 बजे की है ।