BAHRAICH:बालिकाओं के चेहरे पर कमजोरी नही, मजबूती का भाव लाना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता
cmdnews
02/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
496 Views
शासन ने अपनी प्राथमिकता महिला सुरक्षा के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सम्पूर्ण प्रदेश में स्कूल/कॉलेजो की छात्राओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए पूरे जुलाई माह में अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.07.2019 को थाना को0नगर के तारा महिला इण्टर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बहराइच श्री शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवेर ने बालिका सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक ने परिसर में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित कर उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए छेड़ाखानी जैसे सामाजिक अपराध से लड़ने की हिम्मत दी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन-1090 हेल्पलाइन नम्बर जो कि केवल महिलाओं की सहायता के लिए बना है, के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि बेटियां डरे नहीं बल्कि निडर होकर अपने विरुद्ध हो रहे अपराधों में पुलिस का सहयोग ले, बालिकाओं के चेहरे पर कमजोरी का नही, मजबूती भाव लाना ही पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुलिस द्वारा एंटी रोमियो टीम का भी गठन किया गया है, जिसके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों के साथ छेड़ाखानी जैसे घटना कारित करने वाले शोहदों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की पुनरावृत्ति करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में क्या करें व क्या न करें तथा 1090 व डायल 100 का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम द्वारा कॉलेज में 1090/डायल 100 का सहयोग लेने के सम्बन्ध में प्रेरित करने वाले पोस्टर/बैनर भी लगाए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त अभियान को जनपद के समस्त थानों के स्कूलों में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के अलावा तारा महिला इंटर कॉलेज के बालिकाएं व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।