Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूं- सी डी ओ की पहलपर मृतक रोजगार सेवक के परिवार को दी गई आर्थिक मदद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूं- सी डी ओ की पहलपर मृतक रोजगार सेवक के परिवार को दी गई आर्थिक मदद

ब्लाक म्याऊँ क्षेत्र के ग्राम दियोरिया असगुना निवासी दीपक पुत्र अशोक ब्लाक म्याऊँ मे ही रोजगार सेवक पद पर तैनात था करीब तीन माह पूर्व दीपक ब्लाक मे ही सरकारी कार्य निपटा कर देर रात्री अपने घर वापस जा रहा था कि कस्बा अलापुर के पास एम एफ हाइवे पर किसी अज्ञात वहाँ ने दीपक को टक्कर मार दी थी जिससे दीपक कि मौके पर ही मौत हो गई थी | म्रत्यु के बाद दीपक कि पत्नी शालिनी पर कोई रोजगार न होने के कारण व पांच वर्षीय बेटा दक्ष शिक्षा हेतु आज सी डीओ ऋषिराज बदायूं द्वारा उपलब्धधनराशि मे ब्लाक म्याऊँ स्टाफ ने भी कुछ धनराशि जोड़ दी और म्रतक दीपक कि पत्नी व बेटे को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ब्लाक परिसर मे 54 हजार रुपए आर्थिक धनराशि दी गई | इधर डिप्टी कलेक्टर / बी डी ओ म्याऊँ उदित नारायण ने बताया कि सी डी ओ बदायूं ऋषिराज कि पहल पर ये धनराशि प्रदान कि गई है साथ ही म्रतक दीपक कि पत्नी शालिनी को ग्राम पंचायत दियोरिया असगुना मे मनरेगा मेठ पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री दुर्घना बीमा लाभ , आयुष्मान कार्ड , अंतोदय राशन कार्ड , विधवा पेंशन आदि सरकारी सहता भी प्रदान कि जाएगी | इस मौके पर बी डी ओ म्याऊँ / डिप्टी कलेक्टर म्याऊँ उदित नारायण , मनरेगा ए पी ओ अनुपम शर्मा , जे ई जय शंकर प्रसाद , कुलदीप शर्मा , राम बरन आदि दर्जनो लोग ब्लाक स्टाफ के मैजूद रहे |

रिपोर्ट- बदायूं से हरि शरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply