Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:यूपी100 गाड़ी न०1530 रोड पर खड़ी जाम लगाती रही साहब मेवाड़ प्रेम के शेक पीते रहे,वीडियो संलग्न

नानपारा:- नानपारा में आए दिन जाम लगता रहता है जिसको पुलिस प्रशासन काबू में तो नहीं कर पा रही किंतु जाम लगाने में सहयोग अवश्य कर रही है आप वीडियो में देख सकते हैं यूपी डायल 100 की पुलिस गाड़ी 1530 सड़क पर बीच बाजार में इमामगंज चौराहे पर कुछ इस कदर खड़ी है कि जाम लगा हुआ है और लगातार जाम बढ़ता ही जा रहा है और उस पर तैनात पुलिसकर्मी मस्ती के साथ मेवाड़ प्रेम आइसक्रीम के बादाम शेक का आनंद ले रहे हैं पुलिसकर्मी साहब को इतना भी ख्याल नहीं की उनकी सरकारी कार जो सड़क पर खड़ी है उसकी वजह से जाम लग रहा है,

वीडियो देखें👇👇👇👇👇👇👇👇

 

लगातार पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी जनता के बीच में अपनी छवि को अर्थात पुलिस की छवि को अच्छा बनाने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही सुरक्षा का भी भरोसा दे सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन कुछ कर्मचारी पुलिस के ऐसे भी हैं जो उन्हीं की छवि को धूमिल कर रहे हैं यह प्रकरण 1 जून शाम लगभग 6:35 का है खास बात ये हैं कि जहाँ ऐसा हो रहा है कोतवाली नानपारा की दूरी वहाँ से लगभग 200 मीटर है!


एक तो नानपारा नगर में अतिक्रमण सेे छुटकारा नही मिल पा रहा दूसरा इस प्रकार से रवैया यदि रहेगा तो क्या नानपारा नगर में जाम पर काबू पाया जाएगा क्या ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षित सफल हो सकेगी?

 

रिपोर्ट:-अनुराग शर्मा

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

कार्यकारणी का गठन होने के पश्चात समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के आवाहन के साथ सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर समूचे जनपद में रहने वाले कायस्थ परिवार को एकजुट करने का सामूहिक संकल्प

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच 10 नवंबर 2024 – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक …

Leave a Reply