Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / एसआई अशोक सिंह ने चिल्ड्रेन असिस्टेंट बैंक का किया शुभारम्भ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसआई अशोक सिंह ने चिल्ड्रेन असिस्टेंट बैंक का किया शुभारम्भ

16/03/2022

आशीष सिंह

बनीकोडर ,बाराबंकी । विकास खंड बनीकोडर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर में चौकी प्रभारी हथौन्धा अशोक सिंह व समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चिल्ड्रेन्स असिटेंट बैंक का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई है।इससे कमजोर तबके के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है बच्चों को गुणवत्ता परक व कंप्यूटर शिक्षा मिले इसके लिए होली बाद आपके विद्यालय को एक स्मार्ट एल0 सी0 डी0 व बच्चों को कॉपी हेतु एक हजार रुपये देने की घोषणा करता हूँ। हमारा परम् सौभाग्य हैं मुझे भी अवसर मिला इसके लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद कहा।इसी कड़ी में वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में सदाचार पर जोर देने की बात कही।बच्चों के प्रोत्साहन हेतु एक हजार रुपए भी विद्यालय परिवार को दिया।अच्छी शिक्षा व सुंदर वातावरण की भूरि भूरि प्रंशसा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटवा सड़क डॉ एम0एल0साहू द्वारा विद्यालय को कॉपी भेंट की और कहा विकास खंड में अच्छी शिक्षा के द्वारा ही आज यह अच्छे विद्यालयों की श्रेणी में आता है जो इन सभी अध्यापकों का प्रतिफल हैं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार भार्गव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम नारायन यादव,राजीव कुमार साहू,सविता ,वर्षा श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद यादव,अंकित तिवारी, रामकुमार व सल्लन सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply