Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बस्ती – मतदान के लिए सभी 2470 पोलिंग पार्टिया बूथ के लिए हुए रवाना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती – मतदान के लिए सभी 2470 पोलिंग पार्टिया बूथ के लिए हुए रवाना

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 03 तारीख के मतदान के लिए सभी 2470 पोलिंग पार्टिया बूथ के लिए रवाना हो गयी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि हर्रैया में 488, रूधौली में 539, महादेवा में 498, कप्तानगंज में 451 तथा बस्ती सदर में 494 मतदान पार्टिया संबंधित बूथ पर पहुॅच गयी। सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा सभी बूथ पर पहुॅचकर कार्मिक, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन, स्टेशनरी आदि का सत्यापन करते हुए कार्मिको को उनका मानदेय भी उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी केे निर्देश पर रिजर्व कर्मचारियों को सभी तहसील मुख्यालय पर वाहन से पहुॅचा दिया गया है, आवश्यकता होने पर उन्हें बूथ पर भेजा जायेंगा।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति में सभी पॉचों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम से मतदान पार्टी द्वारा ईवीएम, वीवीपैट तथा स्टेशनरी आदि से संबंधित सामग्री प्राप्त किया। सभी मतदान पार्टी के लिए बसों की व्यवस्था की गयी थी, उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल भी भेजा गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मण्डी समिति में उपस्थित रहकर मतदान पार्टियों की रवानगी का पर्यवेक्षण किया। सभी आर.ओ., ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, शैलेष दुबे, तथा अतुल आनन्द ने मतदान पार्टियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर बूथ के लिए रवाना कराया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सुबह रेण्डमाइजेशन के बाद सभी मतदान कार्मिको को संबंधित बूथ पर जाने का आदेश उपलब्ध कराया। इस कार्य में उनके साथ पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला ने आवश्यक सहयोग किया। स्काउट गाइड के कुलदीप सिह, आशीष श्रीवास्तव आदि ने मतदान पार्टी के रवानगी में सहयोग किया।
एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया तथा डा. ए.के. कुशवाहॉ ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए मण्डी समिति के गेट पर कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना किया तथा आने-जाने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करके कोविड का जॉच किया। उन्होने मास्क न लगाने वाले लोगों को मास्क भी वितरित किया। हेल्पडेस्क पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रही। समुचित इलाज के लिए एंबुलेन्स की भी व्यवस्था की गयी थी।
एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की निगरानी किया। सीआरओ नीता यादव ने वाहन संबंधी तथा जिला पूर्ति अधिकारी ने फूएल की वाहनों के लिए व्यवस्था किया। स्टेशनरी व्यवस्था एस.ओ.सी. अनिल कुमार राय ने संभाला। उल्लेखनीय है कि 03 मार्च को 1503 मतदान केन्द्र पर बने 2470 बूथों पर कुल 1908043 मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे। 1235 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग करायी जायेंगी। सभी 1500 मतदान केन्द्र पर डिजिटल कैमरे की व्यवस्था की गयी है। सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वीलचेयर/ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की गयी है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply