Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:सत्यम जायसवाल बने मैन आफ द मैच

बहराइच तहसील मोतीपुर के अंतर्गत बढ़ैया कला में आयोजित जय बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का समापन हुआ जिसमें सत्यम जयसवाल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया ,

मोतीपुर तहसील के बढ़ैया कला में 11 जून को जय बजरंग बली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों ने भाग लिया, फाइनल मुकाबले में बढ़ैया सुपर किंग्स और मिहींपुरवा के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें मिहींपुरवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना पाई, उसके जवाब बढै़या की टीम ने म 12 ओवर में मात्र 63 रन बनाए, मिहींपुरवा की टीम विजेता रही और बढ़ैया की टीम उपविजेता रही ,मिहींपुरवा की टीम में परमजीत,मनोज यादव,परवेज आलम,रोहित,विकास आदि ने भाग लिया जिसमें मनोज यादव को “मैन ऑफ द सीरीज” घोषित किया गया, उधर बढ़ैया की टीम में सत्यम जायसवाल,शिवम वर्मा, मन्नी सिंह, निक्की श्रीवास्तव, राणा सिंह,हरिओम , ऋतिक आदि ने भाग लिया जिसमें सत्यम जायसवाल को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट मिथिलेश जायसवाल

About cmdnews

Check Also

बस्ती: परिषदीय स्कूलों में शीतावकाश घोषित, बीएसए ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश …

Leave a Reply