इनामिया फरार अभियुक्त गब्बर सिंह व उसके साथी को पुलिस ने लखनऊ पीजीआई ग्राउंड से धर दबोचा।
उपेंद्र मिश्रा / सीएमडी न्यूज़
बहराइच / पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी के परिपेक्ष व प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार थाना कोतवाली नगर बहराइच के निर्देशन में आज दिनांक 5-2- 2022 को एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम के उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह मय हमराह आरक्षीगण व थाना कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग से पुरस्कार घोषित अभियुक्त देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह जिस पर ₹एक लाख का इनाम था, द्वितीय अभियुक्त मनीष जयसवाल जिस पर ₹25000 का इनाम था उक्त अभियुक्त गण की सूचना मिली की पीजीआई लखनऊ स्टाफ पार्किंग में मौजूद हैं। मिली सूचना पर एसटीएफ द्वारा अभियुक्त गणों को हिकमत अमली से समय करीब 16:00 बजे पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया हिरासत में अभियुक्त गण को थाना स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या 260/ 2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, व 34 भा.द.वि.को नगर जनपद बहराइच मोहल्ला कानूनगो पुरा दक्षिणी थाना कोतवाली नगर जिला बहराइच के अभियुक्त गणों द्वारा प्रार्थी की जमीन छल कपट बेईमानी से कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बैनामा करा लेने के संबंध में पीड़ित को जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर उक्त अभियोग में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त को उपरोक्त मुकदमे में माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त गण का नाम पता-
1-देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह पुत्र स्वर्गीय रामफल सिंह निवासी मोहना पुर माफी थाना पयागपुर बहराइच
2-मनीष जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जयसवाल निवासी कानूनगोपुरा दक्षिणी बहराइच।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
उपनिरीक्षक रामसजीवन निषाद
कांस्टेबल परमानंद
कांस्टेबल सूरज प्रकाश रावत
एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम–
उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल रमाशंकर चौधरी
कांस्टेबल आलोक कुमार पांडे
कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार उपाध्याय
कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी
कांस्टेबल सुधीर कुमार
कांस्टेबल कृष्ण गिरी
कमांडो विनोद कुमार यादव
आरक्षी चालक कुमदेश.