Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती:केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया – हरीश द्विवेदी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती:केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया – हरीश द्विवेदी।

केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया – हरीश द्विवेदी।

राज कुमार पाण्डेय।। सीएमडी न्यूज बस्ती

बस्ती।। लोकसभा में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोक सभा में सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रस्ताव भाषण दिया। सांसद हरीश द्विवेदी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने ‘‘सबका साथ सबका विश्वास’’ के मंत्र के आधार पर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।
भाजपा सदस्य ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पौने दो करोड़ घरों का निर्माण कराया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में करीब 20 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 25 लाख मकानों का निर्माण करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कोई योजना शुरू करते हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर उस योजना को तुरंत जमीन पर साकार करने के लिए काम शुरू कर देते हैं।’’ सांसद के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान एक घंटे से अधिक समय तक प्रस्ताव प्रस्तुतिकरण करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर सरकार की मंशा प्रकट किया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply