Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ 03 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ 03 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।

परसरामपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ 03 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती – थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा शराब निष्कर्षण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु बहद ग्राम बरहपुर पाण्डेय थाना परसरामपुर से 25 कुंतल लहन व 03 भट्ठी को नष्ट किया गया तथा ग्राम बरहपुर काजी थाना परसरामपुर से कुल 110 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 06 कुंतल लहन व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 03 महिला अभियुक्तों (बिट्टन पत्नी रामबिलास ग्राम बरहपुर काजी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,रेशमा पत्नी मोहन सोनकर ग्राम बरहपुरकाजी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,किशुनपता पत्नी बदलू सोनकर ग्राम बरहपुर काजी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती) को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 51,52,53/2022 धारा 60 (2), 63 Ex. Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार महिला अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 आलोक सोनी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 सुरेश कुमार थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ,उ0नि0 पवन मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,हे0का0 बृषकेतु सिंह, हे0का0 देवी प्रसाद गुप्ता, हे0का0 अजीत कुमार यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,का0 श्यामजीत यादव, का0 रामलखन, का0 त्रयंबकेश्वर पाण्डेय, का0 रूपेश यादव, का0 अतिश कुमार, का0 दिलकश, का0 राजकुमार थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,म0का0 अन्जू गौड़, म0का0 माला देवी, म0का0 पूजा, म0का0 शालिनी शुक्ला, म0का0 प्रगति मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रहे ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply