एम.असरार सिद्दीकी।
पयागपुर/बहराइच। गत वर्षोँ की भाँति इस बार भी काँग्रेस भवन पयागपुर पर ध्वजारोहण किया गया। उक्त दौरान वन्देमातरम् ध्वजगीत, सामूहिक सलामी व प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर स्वतँत्रता सँग्राम सेनानी उत्तराधिकारी श्रीमती निशि द्विवेदी, तेज बहादुर सिँह तथा वरिष्ठ काँग्रेस नेता अनीस अहमद एडवोकेट, लायकराम तिवारी जी सम्मान करके आशीर्वाद लिया गया। ध्वजवँदन के अवसर पर काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा कि हमारा सँविधान व हमारा गणतँत्र सुरक्षित रहे एवँ तिरँगै परचम पर किसी भी प्रकार का कोई आँच न आ सके और हमारा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। जिसके लिए देश व समाज के लोगोँ मे राष्ट्रीय व सामाजिक सोँच को विकसित करना होगा।
उन्होने स्वतँत्रता के महान सेनानियोँ के त्याग तपस्या सँघर्ष और बलिदानोँ से वर्तमान पीढी को प्रेरणा लेने की अपील करते हुए निजी स्वार्थ व भय से दूर रहकर राष्ट्रहित को ही सर्वोपरि मानने की अपील की। ध्वज रक्षक इँजीनियर आलोक द्विवेदी ने देश व समाज मे ब्याप्त कुरीतियोँ, अँधविश्वासोँ तथा अलगाववादी ताकतोँ के खिलाफ लामबँद होकर एकता, अखँडता एवँ भाईचारा को अक्षुण्य बनाने का आह्वान किया।