मुर्तिहा पुलिस एवं एफ एस टी की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
महेश तिवारी ।। सीएमडी न्यूज़
घाघरा बैराज / बहराइचबता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में एफएसटी एवं मुर्तिहा पुलिस की संयुक्त टीम के सघन चेकिंग अभियान में कई गाड़ियों के चालान किए गए,
मुर्तिहा पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखते हुए निगरानी की जा रही है, और वांछित अपराधियों पर मुर्तिहा पुलिस द्वारा टीम गठित कर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।
कोविड-19 को भी ध्यान में रखते हुए सभी को मास्क प्रयोग एवं उचित दूरी बनाए रखने की सलाह देते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशों को पालन करने को कहा।
सघन चेकिंग अभियान में एपीएसटी मजिस्ट्रेट कर्मवीर उप निरीक्षक कोतवाली मुर्तिहा सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल राम मिलन यादव, कांस्टेबल रवि तिवारी, कांस्टेबल फिरोज खान आदि पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।