Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच;कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ने बीते मध्य रात्रि गश्त के दौरान कटियारा बीट से तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरण सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच;कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ने बीते मध्य रात्रि गश्त के दौरान कटियारा बीट से तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरण सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ने बीते मध्य रात्रि गश्त के दौरान कटियारा बीट से तीन अभियुक्तों को अवैध उपकरण सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।

उपेंद्र मिश्रा।। सीएमडी न्यूज

 बहराइच।।  प्रभागीय वन अधिकारी वन्य जीव प्रभाग श्री आकाशदीप वधावन के अनुपालन में गठित टीम के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के उपक्रम में वन विभाग गश्ती दल द्वारा आज बीती मध्यरात्रि में तीन अभियुक्त 1- राजा राम पुत्र परदेसी निवासी ग्राम बर्दिया थाना सुजौली जनपद बहराइच

2-चेतराम पुत्र ट्यूरा निवासी पता उपरोक्त
3- साधु राम पुत्र राम रतन निवासी पता उपरोक्त को गश्ती टीम दल वनरक्षक योगेश प्रताप सिंह व वाहन चालक यमुना प्रसाद विश्वकर्मा
एसएसबी टीम दल के जवान श्री श्याम लाल एवं एसएसबी टीम दल के ही रेहान खान ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को कतर्नियाघाट रेंज के कोर जोन कटियार बीट के बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से शीशम का पेड़ का अवैध कटान करते समय प्रयुक्त उपकरण आरा सहित गश्ती दल ने मौके पर गिरफ्तार करके अपराध संख्या 2021-2022 वन अधिनियम 1927 की धारा26,14/42 तथा अन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 27(3)29,31,51(1C) में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply