Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच।। मुर्तिहा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1 नफर अभियुक्त को 90शीशी नेपाली शराब सहित धर दबोचा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच।। मुर्तिहा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1 नफर अभियुक्त को 90शीशी नेपाली शराब सहित धर दबोचा

मुर्तिहा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1 नफर अभियुक्त को 90शीशी नेपाली शराब सहित धर दबोचा।

महेश तिवारी ।।CMD NEWS

बहराइच।। आगामी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच

एवं अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण , एवं क्षेत्राधिकारी  मिहींपुरवा (मोतीपुर) के निर्देशन में थाना अध्यक्ष मुर्तिहा श्री गणनाथ प्रसाद जी के कुशल नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा हर पल थाना क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए कि क्षेत्र में कोई अपराध ना हो अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीमा सुरक्षा बल व मुर्तिहा पुलिस ने बॉर्डर एरिया से 5 किलोमीटर के मध्य पिलर संख्या 672 /02 रजनवा बॉर्डर के नजदीक मुखबिर खास की सूचना पर, एक सफेद बोरी में 90 शीशी कर्णाली नेपाली शराब के साथ मैकू पुत्र स्व. जंगली उम्र 50 वर्ष निवासी चुरवा कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच को मु.अ.सं.06/2022धारा60Ex Act में गिरफ्तार कर अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार करने वाली मुर्तिहा पुलिस टीम-
1-हेड कांस्टेबल शोएब खान
2-हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव
3-कांस्टेबल हेमंत वर्मा
गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम-
1-इंस्पेक्टर /GDनौरवो सिरिंग
2-Asi/GDयशवीर सिंह
3-HC/GD संजय कुमार दत्ता
4-CT/GD लवकुश कुमार

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply