Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती।। पुलिस,SOG टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यावाही में 25000 रुपये का ईनामिया गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती।। पुलिस,SOG टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यावाही में 25000 रुपये का ईनामिया गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार।

पुलिस,SOG टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यावाही में 25000 रुपये का ईनामिया गौ तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार।

राज कुमार पाण्डेय।। CMD News Basti

बस्ती।। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थाना गौर पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर राशिद पुत्र हसनैन निवासी अहमदनगर तराना थाना भोट जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को थाना गौर क्षेत्र के शिवा घाट के पास बगीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें एसओजी के कांस्टेबल अजय यादव के बाएं जांघ में लगी गोली तथा पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षा व जवाबी फायरिंग किया गया जिसमें अभियुक्त राशिद के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायलो को दवा इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया ।
पुलिस टीम पर फायरिंग करने व बरामदगी के आधार पर थाना गौर जनपद बस्ती पर अभियुक्त राशिद उपरोक्त गैगस्टर एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती में वांछित तथा 25,000 का इनामिया है तथा अभियुक्त राशिद को जुर्म धारा आर्म्स एक्ट व धारा UP गैगस्टर एक्ट से , अभियुक्त इकबाल को धारा आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त जाकिर कुरैसी को आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर , एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद खोखा,एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर सिल्वर कलर बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गौ- वशींय पशुओं की तस्करी करते है हमारे क्षेत्र में अब जानवर नहीं मिल पा रहे थे हमे जानकारी मिली की इधर काफी गो-वंशीय छुट्टा जानवर घूम रहे है अतः हम लोग यहां आकर गो-वंशीय जानवर इकठ्ठा करने की योजना बना रहे थे यदि हमे जानवर मिल जाते तो हम गाड़ी मगांकर उन्हें लादकर बेचने के लिए बिहार ले जाते । हमने आप लोगो पर इस लिए फायर किया कि आप लोग डर जायेंगे और हम लोग भाग जायेंगे किन्तु आप लोगो द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया पकड़े गये

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply