- भारी बारिश व ओलो के असर से किसानों की दलहन की लगी फसल हुई बर्बाद।
- सरसो के तेल की मंहगाई की मार से परेशान।
- लगातार चार दिन से चल रही भारी बारिश के चलते,किसानों के आस को ले डूबी।
प्रशासन व कृषि विभागाधिकारी को जल्द ध्यान देने की आवश्यकता। - रिपोर्ट /अभिषेक दीक्षित
ललितपुर।। जनपद में तीन-चार दिन से रुक रुक कर हो रही बेमौसम लगातार बारिश से किसानों के लिए कहर बनकर टूट पड़ी बची कुची रह गई थी। की किन्ही क्षेत्रों में शनिवार रात्रि को खून के आंसू बन ओले गिर पड़े तो जिससे आस लगाए किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पहले किसान खाद की मारामारी से पार निकले तब जाकर खाद मिल पाए तब जाकर महंगे दामों मैं बीज की खरीदी कर बुवाई की तब जाकर अपने खेतों में फसलों को देख किसानों के चेहरे खिलखिला उठे वही महंगे दामों की कीटनाशक तथा खरपतवार नाशक दवाओं का प्रयोग तथा भारी खर्चे से फसल को यहां तक खड़ी कर पाए ।लेकिन इंद्रदेव की कुछ और ही मर्जी थी। जो आफत बनकर ओले गिर पड़े जिससे खड़ी फसल बर्बाद हो गई जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो गया इसी तरह जिले के सभी ग्रामीण तहसील क्षेत्र मैं भी किसानों की ओलावृष्टि के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं तो वही एक तरफ गौर किया जाए तो कई किसानों के परिवार रोते बिलखते देखे गए। जोकि मीडिया द्वारा तेजी से वायरल की गई तस्वीरों को लेकर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन शीघ्र ही फसलों का जल्द आकलन करने की तैयारी में है।